रुपये मांगने वाले लिपिक का ऑडियो वायरल, आरोपी लिपिक को डीएम ने किया बर्खास्त
#Paise mangne wale lipik ka #audio hua viral #Dm ne kiya Suspend
सोनभद्र के उभ्भा कांड के बाद अचानक से जमीन खारिज के मामलों में हुई बढ़ोत्तरी के बीच बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिस बाबू (जिला भूमि व्यवस्था लिपिक) के जरिए जमीन संबंधित पत्रावलियों का परीक्षण कराया जा रहा था, वहीं लिपिक अवैध उगाही का दोषी पाया गया है। अधिकारियों के नाम पर रुपये मांगने की ऑडियो क्लिप की जांच के बाद डीएम एस. राजलिंगम ने लिपिक शंभूनाथ को बर्खास्त कर दिया है। इससे कर्मियों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ओबरा तहसील क्षेत्र से जुड़े एक व्यक्ति की भूमि संबंधित फाइल की जांच कलेक्ट्रेट के एक अधिकारी द्वारा की जा रही थी। पटल सहायक होने के नाते लिपिक शंभूनाथ उस फाइल को देख रहे थे। आरोप है कि कुछ माह पूर्व संबंधित व्यक्ति ने लिपिक से जांच रिपोर्ट अपने पक्ष में कराने का निवेदन किया। इस पर जिला भूमि व्यवस्था लिपिक ने उपरोक्त व्यक्ति से अधिकारियों के नाम पर हजारों रुपये की मांग की। उक्त व्यक्ति ने बातचीत की आडियो क्लिप के साथ डीएम से गुहार लगाई।