9 घंटे तक मानव त्वचा पर जिंदा रह सकता है वायरस

Webdunia 2020-10-12

Views 217

एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि एसएआरएस-सीओवी-2 वायरस मानव त्वचा पर 9 घंटे तक जीवित रह सकता है।
एसएआरएस-सीओवी-2 वायरस से ही कोविड-19 (COVID-19) होता है। इन अनुसंधानकर्ताओं में जापान स्थित क्योटो प्रीफेक्चरल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ता भी शामिल थे।

यह अध्ययन पत्रिका ‘क्लिनिकल इंफेक्शस डिजीज’ में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में यह बात भी सामने आई कि दोनों ही वायरस हैंड सैनेटाइजर से निष्क्रिय हो जाते हैं।

यह निष्कर्ष कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए हाथ धोने या सैनेटाइजर का उपयोग करने के महत्व को रेखांकित करता है।

अनुसंधानकर्ताओं ने पत्रिका में लिखा है, एसएआरएस-सीओवी-2 के मानव त्वचा पर नौ घंटे तक जीवित रहने से आईएवी की तुलना में संपर्क संक्रमण का जोखिम बढ़ सकता है।

उन्होंने कहा, एसएआरएस-सीओवी-2 संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए हाथ की उचित स्वच्छता जरूरी है।

इस बीच, भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 लाख 79 हजार 423 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 के संक्रमण के सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है और जल्द ही भारत इसे मात देगा।

उधर, ओड़िशा में बीजद के विधायक उमाकांत सामंत राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। क्योंकि कोविड-19 से पीड़ित होने के बावजूद वे पार्टी के नेता प्रदीप महारथी की अंत्येष्टि में शामिल हुए।

दूसरी ओर, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 3 करोड़ 72 लाख से ज्यादा हो गई।

हालांकि अच्छी बात यह है कि 2 करोड़ 79 लाख से ज्यादा व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके बावजूद दुनियाभर में 1 करोड़ के लगभग एक्टिव केसेस हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS