Rajasthan : खेतों में DJ बजाकर मजदूर डांस करते हुए कर रहे फसलों की कटाई, देखें वायरल VIDEO

Views 10

जयपुर। शादी समारोह या अन्य किसी खुशी के मौके पर डीजे बजते और लोगों को नाचते आपने खूब देखा होगा, मगर किसी खेत-खलियान में बजता डीजे और नाचते-गाते लोग फसल कटाई करते शायद ही देखे होंगे। ऐसे नजारे इन दिनों राजस्थान में देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों राजस्थान में गर्मी की विदाई के साथ-साथ सर्दी दस्तक दे रही है। इस बीच खेत-खलियानों में खरीफ फसल यानी बाजरा, मूंग, मोठ और ग्वार की कटाई अंतिम दौर में पहुंच चुकी है।

Share This Video


Download

  
Report form