इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी दिन-रात चुनाव प्रचार में लगे हैं। यहां इंदौर में विधानसभा 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह आरती की थाली में रुपए रखते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर जीतू पटवारी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी। पटवारी ने कहा कि चुनाव के पहले भाजपा द्वारा इस तरह के कृत्य हमेशा देखे जाते हैं, उनके पास जनता के पास बताने को कुछ नहीं है। भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या करना और संविधान का मखौल उड़ाना इनकी आदत बन गई है। एक मंत्री पैसे बांटते पाया गया, साड़ियां बांटी जा रही हैं, बर्तन बांटे जा रहे हैं। और अलग-अलग तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। ऐसा करके संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है। जनता सब देख रही है और उन्हें आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी।