यूपी में लगातार बढ़ रही हैं इस तरह की घटनाएं , बेटियां भी नहीं हैं सुरक्षित - जयंत चौधरी

Patrika 2020-10-12

Views 8

यूपी में लगातार बढ़ रही हैं इस तरह की घटनाएं , बेटियां भी नहीं हैं सुरक्षित - जयंत चौधरी
#Up me lagatar #badh raha apradh #jayant chaudhary
मथुरा । 2022 को लेकर रालोद के साथ-साथ सपा अकाली दल एकजुट हुआ और सभी ने एकजुट होकर 2022 में सरकार बनाने की किसानों से अपील की । हजारों की संख्या में पहुंचे किसान एक तरफ तो अपना बहुमत रालोद को देते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई । वही रालोद नेता जयंत चौधरी ने योगी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा पंचायत में जो फैसला लिया गया है हम लोगों को सड़क पर रहना है और आंदोलन लगातार करने हैं ।
सोमवार को रालोद की जनसभा थाना हाईवे क्षेत्र के बालाजीपुरम के मैदान में आयोजित की गई सभा में उत्तर प्रदेश के कई जिलों और हरियाणा प्रदेश के अभय चौटाला के साथ-साथ कई नेता मौजूद रहे । चार राजनीतिक पार्टियों के नेता एक मंच पर मौजूद रहे । आरएलडी नेता ,जयंत चौधरी और समाजबादी पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव और एनएलओ से अभय सिंह चौटाला और अकाली दल से जगबीर सिंह मंच पर मौजूद एक साथ दिखाई दिए । वही मीडिया से मुखातिब होते हुए आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा आज जो पंचायत हुई है इस पंचायत में फैसला लिया गया है हम लोगों को सड़क पर रहना है और आंदोलन करना है । साथ मरेंगे साथ जियेंगे उन्होंने कहा कि आगामी 17 तारीख को बुलंदशहर में एक कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में राजनीतिक तौर पर जवाब दिया जाएगा ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS