डीएम के औचक निरीक्षण से क्षेत्रीय अधिकारियों में मचा हड़कंप
#Dm ne kiya #auchak nirikshan #adhikariyo me #macha hadkamp
बाँदा के जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने तिंदवारी ब्लॉक क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें मूंगुस गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय, नगर पंचायत तिंदवारी के कान्हा पशुआश्रय केंद्र, संतोषी नगर और पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया । वही नगर पंचायत में गंदगी देखकर ईओ अमर बहादुर को कड़ी फटकार लगाई। कान्हा पशुआश्रय केंद्र में पंखे न लगे होने व साफ सफाई न होने, कुछ पशुओं के टैग न लगे होने एवं मानक विहीन पशुओ का चारा देखकर केंद्र के संचालक को कड़ी हिदायत दी । जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए टीन शेड में पंखा लगवाने तथा पशुओं को पौष्टिक पशुआहार देने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कई पशुओं के टैग लगवाए । सन्तोषी नगर मोहल्ले की गंदगी और प्रकाश की समस्या पर जल्दी से जल्दी व्यवस्था करने के निर्देश दिए ईओ को दिए । पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नन्दलाल कुशवाहा से दवाओं के रख रखाव और रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने मूंगुस गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर प्रधान व सचिव ने जानकारी ली ।