Royal Challengers Bangalore on back of their all-round bowling performance knocked out Kolkata Knight Riders in Sharjah Cricket Stadium on October 12. Performing with the bat first RCB set a target of 194/2 with AB de Villiers’ not out 73 run-inning. Later the bowlers took charge and restricted KKR from getting the total.
आईपीएल 2020 का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने कोलकाता के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा. 195 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना पाई.
#WashingtonSundar #RCBvsKKR #IPL2020