शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने विवादित बयान दिया। उन्होंने आगर मालवा की एक जनसभा में सरेआम मंच से विरोधियों को घर से निकालकर ज़मीन में गाड़ देने तक की बात कह डाली। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव यह बात कांग्रेस सरकार के दौरान अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कही। उन्होंने धमकी भरे अंदाज़ में कहा, ‘कांग्रेस सरकार में तुम हमारी धर्मशाला तोड़ने चले आए थे। हमारा कोई बुरा करने जाएगा, तो उसे घर से निकालकर ले आएंगे और ज़मीन गाड़ देने वाले लोग हैं।’ उनके भाषण का ये वीडियो अब वायरल हो गया है। मंत्री के बिगड़े बोल को लेकर राजपूत समाज में भी आक्रोश देखा जा रहा।