बिहार। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए सीपीआई नेता कन्हैया कुमार भी उतर गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य कन्हैया कुमार को सीपीआई ने स्टार प्रचारक बनाया है। बेगूसराय में सीपीआई उम्मीदवारों के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में कन्हैया कुमार ने भाषण दिया जिसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कन्हैया कुमार ने कहा कि हमको ज्यादा देशद्रोही-देशद्रोही बोलोगे तो मैं भाजपा ज्वाइन कर लूंगा।