जोधपुर। सरपंच चुनाव के परिणाम के बाद कई ग्राम पंचायतों से अक्सर तनाव की खबरें आती हैं, मगर राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 में अनूठी मिसाल देखने को मिली है। यहां पर हारने वाले प्रत्याशी ने गांव वालों का अनूठे अंदाज में आभार जताया। वहीं, उसके बाद ग्रामीणों ने उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जो कदम उठाया वो देशभर में चर्चा का विषय बन गया है।