Research on the vaccine of the corona virus is taking place at a very fast pace. Meanwhile, the Health Ministry has said that the trial of the third phase of Bharat Biotech's Corona vaccine will begin soon. In a press conference on Tuesday by the Ministry of Health, it was also said that the trial of the Oxford vaccine is also in the third phase. Its result is expected from November to December.
दुनियाभर में कोरोना वायरस की वैक्सीन पर रिसर्च काफी तेजी से हो रही है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल जल्द शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा गया कि ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ट्रायल भी तीसरे चरण में है. इसके नतीजे नवंबर से दिसंबर तक आ जाने की उम्मीद है.
#CoronaVaccine #Vaccine #oneindiahindi