China has not recognised Ladakh Union Territory illegally set up by the Indian side," Chinese Foreign Ministry spokesman Wang Wenbin told a press briefing here while replying to a question by a western media journalist that India was prioritising construction of high altitude road network on its border with China in the Ladakh region.
भारत के चीन से लगे 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 44 नए पुल बनाए जाने से ड्रैगन बुरी तरह से बौखला गया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिन ने मंगलवार को नए पुलों के बनाए जाने पर चिंता जताई और कहा कि किसी भी पक्ष को इलाके में ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे स्थिति जटिल हो जाए। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य निगरानी और नियंत्रण के लिए किसी भी आधारभूत ढांचे का चीन विरोध करता है।
#IndiaChinaTension #Ladakh #Bridges #OneindiaHindi