इटावा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मजदूर निर्माण कार्य कर रहा था जिसके बाद उसकी मकान से गिरने से मौत हो गई। इस मामले में मजदूर का बेटा मकान मालिक पर आरोप लगाते हुए अधिकारियों के पास पहुंचा जिस ने बताया कि मकान मालिक ने हमारे पिता पर दबाव डाला था जिसकी वजह से हमारे पापा मकान को बनाते समय मकान से गिर गया। हम चाहते हैं कि मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई हो।