एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोपो के बीच राजनीतिक का स्तर गिरता जा रहा है। इस बीच बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के मुख्यमंत्री को भूखा नंगा बताने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा ग्वालियर चम्बल सहित मध्यप्रदेश में कांग्रेस बुरी तरह हार रही है और इस तरह के बयान उसकी हताशा और निराशा का परिचायक है। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयुक्त करने की जानकारी देते हुए कहा कमलनाथ इसके लिए माफ़ी मांगे और अपने ऐसे नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए।