पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं .अब इसको लेकर एक नया रहस्योद्घाटन ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस सामान्य सर्दी जुकाम के वायरस से भी ज्यादा समय तक जीवित रह सकता है
कोरोनावायरस 28 दिनों तक कांच और स्टील की सतह पर जीवित रह सकता है और उसकी यही विशेषता ही उसे ज्यादा खतरनाक बनाती है तथा इसी वजह से इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है.मगर जीवटता के मामले में आम आदमी की क्षमता भी कोरोना वायरस के जैसी होती तो वो महंगाई गरीबी और भूख से बेहतर ढंग से लड़ पाता.यदि आम आदमी भी बिना खाए लंबे समय तक जीवित रह सकता और विपरीत परिस्थितियों में अपने अस्तित्व को बचाए रख सकता तो निश्चित ही इस चुनौतीपूर्ण समय में उसके लिए यह बहुत फायदेमंद गुण सिद्ध होता . देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नज़रिया