रूट्स इन कश्मीर के संस्थापक सुशील पंडित ने देश की बहस में कहा कि फारूक अब्दुल्ला के पास जुर्मों की एक पूरी लिस्ट है ये पुश्तैनी चीफ मिनिस्टर बनने के बाद ढिठाई पर उतर आया है. इसके मुख्यमंत्री रहते समय ही हम लोगों को कश्मीर से निकाला गया था और आतंकियों को छुड़ाया गया था. अभी पिछले महीने 19 सितंबर को इसने पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की थी. इनका चीन प्रेम पुश्तैनी चला आ रहा है. ये कभी चीन तो कभी पाकिस्तान और शैतान के साथ भी भारत को तबाह करने के लिए साजिशें रचता है.
#WhoTrainsTerrorists #DeshKiBahas #FarooqAbdullah