CSK defeated SRH by 20 runs to end their two-match losing streak in IPL 2020 and jump to sixth spot on the points table. With the victory CSK also became the first team to win at least 10 matches against each of the other seven active teams in IPL. SRH have now lost two matches in a row.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बेहद ही खराब शुरुआत की बाद महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स संभलती हुई दिखाई दे रही है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही सीएसके आईपीएल में एक अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सीएसके की सनराइजर्स हैदराबाद पर ये 10वीं जीत थी.
#MSDhoni #CSKTeamRecord #IPL2020