Many people like to raise animals. One such French couple was looking for a pet cat online. During this time, he found an advertisement of a cat named Savannah on a website. After this, the couple also bought the cat online for 6 thousand euros, that is, for about 5 lakh rupees. But after a week, Couple suddenly came to know that he is not a kitten but a tiger.
कई लोग जानवर पाला पसंद करते है। ऐसे ही एक फ्रेंच कपल ने ऑनलाइन पालतू बिल्ली की तलाश कर रहा था। इस दौरान एक वेबसाइट पर उन्हें सवाना किस्म की बिल्ली का विज्ञापन मिला।इसके बाद कपल ने बिल्ली को 6 हजार यूरो में यानी कि करीब 5 लाख रुपये में ऑनलाइन खरीद भी लिया। लेकिन एक हफ्ते बाद कपल को अचानक इस बात का पता चला कि वो कोई बिल्ली का बच्चा नहीं बल्कि टाइगर का बच्चा है।
#FranceNews #SavanaCat #OnlineCatOrder