हाथरस मामले की जाँच करने के लिए, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम मंगलवार को उस स्थान पर पहुंची, जहां पीड़ित लड़की के शव का अंतिम संस्कार किया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई की टीम पीड़िता के बुल्गढ़ी गांव पहुंची। पीड़िता के भाई को घटना स्थल पर लाया गया है जहां सीबीआई टीम जांच कर रही है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस तैनात की गयी। सोमवार को हाथरस पीड़िता का परिवार इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के समक्ष पेश होने के बाद बुल्गाड़ी गाँव में अपने घर लौटा। 14 सितंबर को मारपीट और सामूहिक बलात्कार के बाद 29 सितंबर को एक 19 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।