वर्दीधारी बदमाशों ने लूटा 30 लाख रुपए का तांबा, यह है पूरा मामला

Patrika 2020-10-14

Views 18

वर्दीधारी बदमाशों ने लूटा 30 लाख रुपए का तांबा, यह है पूरा मामला
#vardidhari badmash #30 lakh ka tamba #loot
यूपी के शामली में वर्दीधारी बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। देर रात तीन वर्दीधारी बदमाश शामली के जलालाबाद में गांव एंबेहटा याकूबपुर बिजलीघर पर पहुंचे बदमाशों ने कर्मचारियों को गन प्‍वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और 30 लाख से अधिक कीमत का तांबा लूट कर ले गए। लूट की सूचना से ऊर्जा विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्‍ठ अफसरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौक पहुंचकर पड़ताल की। पुलिस के अफसर भी बिजलीघर पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की।
लॉकडाउन के बाद बढ़ी बेरोजगारी से यूपी में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। शामली जिले में भी बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पुलिस की वर्दी पहनकर एक बिजलीघर में एंट्री मारी। बिजलीघर में घुसे बदमाशों ने कर्मचारियों को गनप्वाइंट पर बंधक बनाकर करीब 30 लाख रूपए का तांबा लूट लिया। लूटपाट के बाद बदमाश तांबे को डीसीएम में लादकर फरार हो गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS