Bihar Assembly Elections 2020: 50 lakh increase in Tej Pratap's wealth in 5 years. Tej Pratap Yadav, elder son of Lalu Prasad Yadav, who is trying his luck from Hasanpur seat of Samastipur in Bihar assembly elections, is a millionaire.
बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर की हसनपुर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव करोड़पति हैं. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और महुआ सीट से विधायक रहे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को नामांकन के दौरान जो हलफनामा दाखिल किया है जिसके मुताबिक 5 साल में उनकी संपत्ति में करीब 50 लाख रुपए का इजाफा हुआ है.
#Bihar #AssemblyElection #TejPratapYadav