DRDO Chairman Dr G Satheesh Reddy on Wednesday said that Most of the indigenous systems, incorporated now, have functioned to full satisfaction & the indigenous content has gone up in BrahMos now.
भारत ने हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और एंटी रेडिएशन मिसाइल रूद्रम का का सफल परीक्षण किया, ब्रम्होस का रेंज जहां 400 किलोमीटर वहीं रुद्रम भी 250 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक के टारगेट को ध्वस्त कर सकती है। इस बीच डीआरडीओ के प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने बताया है कि ब्रम्होस के परीक्षण का मुख्य उद्देश्य मिसाइल में स्वदेशी सामग्री को बढ़ाना है।
#BrahMos #Rudram #SatheeshReddy #OneindiaHindi