उन्नाव। आसीवन इलाके में 14 महीने पहले मृत घोषित महिला को पुलिस ने किया जिंदा बरामद। आसीवन थाना पुलिस ने किया खुलासा। हत्या के आरोप में बेगुनाह युवक रहा 14 महीने जेल में।महिला की जली हुई बॉडी मिलने पर पति ने हत्या का लगाया था आरोप।पति ने अपनी पत्नी के रूप में बॉडी की करी थी शिनाख्त।महिला पति से विवाद के चलते महाराष्ट्र में कर रही थी नौकरी।एसपी आनन्द कुलकर्णी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा। एसपी ने कहा कि पुलिस कोर्ट में युवक की बेगुनाही का दाखिल करेगी पत्र।