IPL 2020: SRH को हराकर CSK ने points Table में किये बदलाव, Playoffs की उम्मीदें कायम|वनइंडिया हिंदी

Views 68

Chennai Super Kings’ desperation for a win, after two successive defeats, finally ended on Tuesday as the Mahendra Singh Dhoni-led team registered a 20-run win over SunRisers Hyderabad in match 29 of Indian Premier League 2020 in Dubai. For CSK, the win, their third of the tournament, comes after two back-to-back losses. They now have six points and are placed sixth in the points table. Their chances of qualifying for the IPL playoffs are very much alive. While Sunrisers remain in the fifth spot. Both CSK and SRH have six matches each left to play in the league phase.

आईपीएल के 13वें सीजन के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया। सीजन में चेन्नई की यह 8 मैच में तीसरी जीत है और इस जीत के साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर पहुंच गई। दुबई में खेले गए मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में हैदराबाद 8 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी। सनराइजर्स के लिए केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 39 बॉल पर 57 रन की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। आपको बता दें, सीएसके -0.390 नेट रन रेट और 6 अंक के साथ प्वॉइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई के छठे स्थान पर आने से राजस्थान रॉयल्स सातवें नंबर पर खिसक गई है। चलिए इस वीडियो में आपको बताते हैं आईपीएल सीजन 13 में 29 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल के क्या है हाल।

#IPL2020 #CSKvsSRH #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS