प्राइवेट पार्ट में मुंहासे क्यों निकलते है | प्राइवेट पार्ट की सफाई कैसे करें | Boldsky

Boldsky 2020-10-14

Views 60

Pimples in the genital area may be a result of infection of the hair follicle due to bacteria. Shaving your hair is one potential cause of folliculitis. As your hair starts growing out of the follicle, it curls back toward the skin, causing irritation.Vaginal pimples are likely caused by contact dermatitis. This is a reaction to something that touches the skin. Contact dermatitis of the may be caused by sensitivity to: bubble baths and soaps, especially if they contain fragrances feminine wipes, deodorants, lotions, powders, or perfumes tampons or sanitary pads douches spermicides, stimulants over-the-counter topical medications laundry detergent and dryer sheets.

गर्मियों में धूल-मिट्टी के कारण चेहरे पर पिंपल्स निकलना आम बात है लेकिन कई पिंपल प्राइवेट पार्ट के आसपास निकल आते हैं। जी हां, पिंपल आपकी पीठ, चेस्ट और चेहरे पर ही नहीं बल्कि योनि में भी हो सकते हैं। हालांकि इनके कारण थोड़े अलग होते हैं और इसके लिए आप घबराने की जरूरत भी नहीं। असल में जहां कहीं भी तेल ग्रंथियां मौजूद हैं, वहां पिंपल हो सकते हैं। चलिए आज हम आपको प्राइवेट पार्ट में पिंपल्स होने के कुछ कारण और घरेलू उपाय बताते हैं, जिससे आप इस समस्या से बच सकती हैं।सीबम का उत्पादन ज्यादा होने के कारण वैजाइना में एक्ने या पिंपल्स होता है। वहीं पीरियड्स या प्रैग्नेंसी के दौरान हार्मोन के असंतुलन के कारण डेड स्किन सेल्स और बैक्टीरीया का उत्पादन रोम छिद्रों पर होने लगता है, जो मुंहासों का कारण भी बनता है। इसके अलावा हद से ज्यादा स्ट्रेस लेना भी इसका कारण हो सकता है।

#PrivatePartPimples #PimplesOnYourPrivatePart

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS