Season 14 of Bigg Boss has started and Rashmi Desai's fans are remembering her. In such a situation, Rashmi Desai is not far behind in giving fans a surprise. Rashmi is seen posing in a glamorous style in the pictures shared on Instagram. At the same time, the video of this beautiful style is also becoming increasingly viral. Seeing his look, where the fans are praising. At the same time, the troller has commented on the location of Rashmi's photoshoot.
बिग बॉस का सीजन 14 शुरू हो चुका है और रश्मि देसाई के फैंस को उनकी याद सता रही है। ऐसे में रश्मि देसाई भी फैंस को सरप्राईज देने में पीछे नही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में रश्मि ग्लैमरस अंदाज में पोज देते दिख रही हैं। वहीं इस खूबसूरत अंदाज का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उनके लुक को देख जहां फैंस तारीफ कर रहे हैं। वहीं ट्रोलर ने रश्मि के फोटोशूट की लोकेशन को लेकर कमेंट कर दिया है।
#Rashmidesai #Tashmillok #Biggboss14