The Allahabad High Court of Azam Khan, senior leader of Samajwadi Party in Uttar Pradesh and MP from Rampur, on Tuesday approved the bail. Azam Khan along with his legislator wife Dr Tanzin Fatima and son Abdullah Azam Khan have also got bail. The court has directed the release of Dr. Tanzin Fatma and son Abdullah Azam Khan from jail immediately, while Azam Khan has been ordered to be released after the statement of Akash Saxena, the complainant of the case.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता व रामपुर से सांसद आजम खान की इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को जमानत मंजूर कर ली. आजम खान के साथ उनकी विधायक पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा तथा बेटे अब्दुल्ला आजम खान को भी जमानत मिली है. कोर्ट ने डॉ. तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को तत्काल जेल से रिहा करने का निर्देश दिया है, जबकि आजम खां को इस केस के शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना का बयान दर्ज होने के बाद रिहा करने का आदेश दिया है.
#AzamKhan #AbdullahAzam #AllahabadHighCourt