Royal Challengers Bangalore take on Kings XI Punjab in Sharjah on Thursday, it will be a classic case of one team approaching the knockout stages while the other will be looking at an early exit. With IPL 2020 just past the midway stage in the league, RCB are sitting at third position while KXIP are at the end of the points table, from where all they can hope for is some radical changes in fortune for all teams, not least them, if there is even any remote scope of recovery.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 31 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आमने-सामने होगी, इस सीजन दोनों टीमें एक बार पहले भिड़ चुकी है जिसमें पंजाब ने बैंगलोर पर बड़ी जीत हासिल की थी, इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने ताबड़तोड़ शतक लगाया था, और बैंगलोर से जीत छीन ली थी लेकिन उस मैच के बाद से कुछ ऐसा हुआ की पंजाब की इसके बाद लगातार मैच हारती चली गई वही बैंगलोर की टीम जीतती चली है जहां पंजाब अंकतालिका में सिर्फ 2 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है वहीं बैंगलोर 7 मैचों में 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है, टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है।
#IPL2020 #RCBvsKXIP #MatchPreview