हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर सीबीआई की जांच तेज गति से आगे बढ़ रही है। पहले दिन क्राइम सीन का दौरा करने के बाद कल दूसरे दिन सीबीआई ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से घटना की पूरी जानकारी ली। सीबीआई की पूछताछ से इतर आज सुप्रीम कोर्ट में हाथरस केस को लेकर सुनवाई होनी है, जहां बुधवार को ही यूपी सरकार ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर हलफनामा दायर किया है।