सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत से गांव में मातम

Bulletin 2020-10-15

Views 18

शामली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है युवकों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के बनत फतेहपुर के निकट का है आपको बता दें कि बनत निवासी चार युवक संजीव, शुभम,सुमित, प्रवेश, एक बाइक पर सवार होकर किसी बाग में अमरूद तोड़ने के लिए जा रहे थे। परिजनों के द्वारा तभी चारों युवकों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों मर्तक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS