मैं पिता जी के नाम पर चुनाव लड़ रहा हूं - लकी यादव
#main #pita ji ke naam par #ladunga chunav
जौनपुर. मल्हनी उप चुनाव का नामांकन अंतिम दौर में चल रहा है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत कई प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। बुधवार को नामांकन करने पहुंचे पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव का कहना है कि वह यह चुनाव स्वर्गीय पिता के नाम पर लड़ रहे हैं।
नामांकन के दौरान किये गए सवाल के जवाब में लकी यादव ने कहा कि उनके पिता पारसनाथ यादव ने मल्हनी क्षेत्र में विकास के बहुत सारे कार्य किए हैं। उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई है। अब वह पिता के नाम पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। जनता उनको नहीं उनके पिता को देखकर वोट करेगी। दूसरी पार्टियां उनके आसपास तक आस-पास तक नहीं फटक पाएंगी। अपने पिता की तरह वह भी रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज करेंगे।