कुंभ मेले को लेकर डीएम से मिले संत, डीएम से की यह अपील
#Is mamle ko lekar #Dm ko #Sainto ne saupa gyapan
मथुरा । कुंभ मेले लगाने को लेकर सैकड़ों की संख्या में साधु संत जिलाधिकारी से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा । संतो ने ज्ञापन के जरिए अपनी मांग रखी और वर्तमान में भू माफियाओं से जमीन को कब्जा मुक्त कराने की अपील भी की । हरिद्वार कुंभ मेले से पहले लगने वाली वृंदावन के कुंभ मेले को लेकर साधु संतों के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया । इस ज्ञापन में भू माफियाओं से कब्जा मुक्त कराने की मांग के साथ साथ कुंभ मेले का आयोजन और मेले में होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर साधु-संतों ने जिलाधिकारी से चर्चा की । अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़े के महंत राजेंद्र दास महाराज ने बताया कि निर्मोही अखाड़े के साथ-साथ दिगंबर अखाड़ा और निर्वाहनी अखाड़े के संत आज कलेक्टर साहब से मिले और उनसे चर्चा की गई की आगामी आने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है । जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया है आगामी कुंभ मेले को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं प्रशासन के द्वारा करा दी जाएंगी ।