चोरों ने पुलिस को दिया खुला चैलेंज, यह है पूरा मामला

Patrika 2020-10-15

Views 11

चोरों ने पुलिस को दिया खुला चैलेंज, यह है पूरा मामला
#chor #police #choro ne police ko diya #challenge
मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले उरई स्टैंड चौकी के पास का है,जहां पर गल्ला व्यापारी शिव कुमार गुप्ता की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर पहले पीछे से दीवार गिराई और उसके बाद 10 बोरी उड़द की दाल ले गए, दुकानदार ने बताया कि माल लगभग ₹70000 का है,
शाम को रोज की तरह दुकानदार अपनी दुकान बंद करके, घर में चैन की नींद सो रहा था, कि अचानक फोन की घंटी बजने से तिलमिला उठा, जैसी उसे खबर मिली की उसकी दुकान की दीवार पीछे से टूट चुकी है,और दुकान में चोरी हो गई आनन-फानन में भागकर दुकानदार जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए,पीछे जाकर देखा तो पूरे खेत में उड़द की दाल बिखरी पड़ी हुई मिली, चोरों ने पहले कबाड़ी की दुकान का ताला तोड़ा फिर दीवार को तोड़ा और चोरी के बाद बोरी बदलकर माल को गायब कर दिया, तो वही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है,पीड़ित दुकानदार शिव कुमार गुप्ता ने बताया की उसकी दुकान में ऐसा पहली बार हुआ है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS