चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी सेना (पीएलए) को युद्ध की तैयारी करने और हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। CNN ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से बताया कि गुआंगडोंग प्रांत के मिलिट्री बेस के दौरे पर पहुंचे शिनपिंग ने पीएलए से कहा कि वे देश के प्रति एकनिष्ठ, शुद्ध और भरोसेमंद बनें।
जिनपिंग ने सैनिकों को आदेश दिया कि वे युद्ध के लिए हाई अलर्ट लेवल की तैयारियां बनाए रखें और अपने दिल- दिमाग को भी उसके लिए तैयार करें। उल्लेखनीय है कि चीन के भारत, अमेरिका और ताइवान के साथ संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं। भारत के साथ एलएसी पर कई माह से तनातनी का माहौल है।