शरीर पर कीचड़ फेंकने का विरोध करने पर वृद्ध के साथ किया यह काम
#Kichad #sarir #old man #ghatna #virodh
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में गुरुवार को दुकान के सामने सो रहे वृद्ध ने उपर मिट्टी और गोबर का घोल फेकने का विरोध किया तो दबंगों ने मारपीटकर उसकी हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना के छानबीन में जुट गयी है। वही परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है जब हत्या के बाद पुलिस पर भ्रष्टाचार को आरोप लगा है। इसके पूर्व निजामाबाद क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में थानेदार व हत्यारे की गठजोड़ सामने आयी थी।