कैराना। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच हेतु 218 लोगों के सैंपल लिए। इनमें एक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। ब्लॉक सैंपलिंग नोडल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि गुरूवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांव झाड़खेड़ी व टिटौली में सैंपलिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 128 सैंपल एंटीजन किट व 90 सैंपल आरटीपीसीआर किट से लिए गए, जिनमें एंटीजन किट से एक सैंपल की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जबकि आरटीपीसीआर किट से लिए गए सैंपलों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।