शामली जिले में रेत की लूट पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। एनजीटी द्वारा गठित की गई विशेष टीम ने नंगलाराई खनन प्वाइंट पर पहुंचकर अवैध खनन के मामले में सबूत जुटाए हैं। टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही एनजीटी में प्रस्तुत की जाएगी, जिसको लेकर अवैध खनन के कारोबार से जुड़े माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। कैराना तहसील क्षेत्र के गांव नंगलाराई के यमुना खादर में शासन ने पांच साल के लिए वैध बालू खनन पट्टे को आवंटित किया था। जुलाई माह से पहले इस पट्टे पर खदान चल रहा था, जिस पर वैध पट्टे की आड़ में अवैध खनन के आरोप भी लगते रहे हैं। इसी खान द्वारा हरियाणा और यूपी में अवैध खनन को लेकर किरणपाल राणा नाम के शख्स द्वारा एनजीटी में शिकायत की थी, जिस पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया था। फिलहाल इस मामले की जांच को लेकर एनजीटी द्वारा की जा रही है।