Farooq Abdullah -- the patriarch of Jammu and Kashmir's National Conference -- today announced an alliance with Mehbooba Mufti of People's Democratic Party, Sajjad Lone and other regional groups to fight for the restoration of Article 370 and resolution of Kashmir issue.
जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने दलीय मतभेदों को अलग रखते हुए अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का संकेत दिया है. इस मुद्दे पर नेशनल कान्फ्रेंस के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के घर एक बैठक हुई. इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा था. बैठक में पीडीपी, पीपुल्स कान्फ्रेंस, लेफ्ट पार्टियों के नेता हिस्सा लिया. फारूक अब्दुल्ला ने बैठक के बाद कहा कि 5 अगस्त, 2019 से पहले अधिकार बहाल करना चाहते हैं.
#JammuKashmir #GupkarMeeting #Article370 #