मदरसों में फंसने के बाद विक्टिम कार्ड क्यों खेला जा रहा है? मदरसे को महाकुंभ से क्यों जोड़ा? उदित राज क्या हिंदुओं से चिढ़ते हैं? इन मुद्दों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा, उदित राज के पास आपकी किसी भी बात का जवाब नहीं था. ये हर सवाल का गोलमोल जवाब देते रहे, जबकि सही बात का जवाब देने से भागते रहे. कांग्रेस के नेता कई बार ऐसे बयान देते हैं जिसके बाद पार्टी विवाद बढ़ने के बाद इन बयानों से किनारा कर नेता का निजी बयान करार दे देती है. #BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas