At the time of this writing, the Mumbai Indians and the Kolkata Knight Riders are both in the top-4 of the IPL standings. The group is very tightly packed right now, though, and things could change. Mumbai has won five out of its seven matches and has looked the best side. It even defeated the Delhi Capitals convincingly in its previous match.KKR, on the other hand, lost its previous match to RCB and was very lucky to come away with a win against KXIP in the one before that.
आईपीएल 2020 के 32 वें मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा, मुंबई इंडियंस ने अपने रुतबे के अनुरुप ही इस साल भी वैसा ही प्रदर्शन किया है टीम प्वाइंट्स टेबल के लगातार टॉप पोजिशन बनाए हुए है, इस मुकाबले में भी मुंबई को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, मुंबई ने पिछले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि केकेआर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कोलकाता की टीम अब तक 7 मुकाबलों में 4 जीते है और 3 हारे है टीम आठ अंक के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर है।
#IPL2020 #MIvsRR #MatchPreview