Royal Challengers Bangalore got defeated by Kings XI Punjab by 8 wickets in the IPL 2020 match at Sharjah Cricket Stadium on Oct 15. Chris Morris said I did feel enough, the wicket was little bit slower towards the end. They bowled really well. After the game you can only say we should have done this or that but I think we had enough runs.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. पिछले सीज़न में प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे यानी आठवें नंबर पर रहने वाली आरसीबी इस सीज़न में अभी सात मैचों में से पांच मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है. हालांकि ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस का कहना है कि अभी टीम जहां पर है उससे खिलाड़ी संतुष्ट नहीं हैं.
#IPL2020 #KXIPvsRCB #ChrisMorris