Jammu Kashmir के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। इस मुद्दे पर फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के घर एक बैठक हुई जिसमें महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के साथ कई और पार्टियों के नेता मौजूद रहे। इसे गुपकार डेक्लरेशन या गुपकार घोषणा (Gupkar Declaration) कहा गया। हालांकि, Dogra Front ने इसका विरोध किया है।
#JammuKahmir #Article370 #GupkarDeclaration