बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के बयानवीर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने गोलीकांड के आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के बारे में कहा है कि वह मेरा और पार्टी का सहयोगी है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा का उसने बहुत सहयोग किया है। आरोपी का बचाव करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू की थी। कहा कि उधर से सैकड़ों लोग लाठी-डंडा लेकर धीरेंद्र सिंह के परिवार पर टूट पड़े। मीडिया पर आरोप लगाया कि धीरेंद्र सिंह के परिवार के कई लोग घायल होकर अस्पताल में हैं, इसको कोई नहीं दिखा रहा।