अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तलाकशुदा पत्नी आलिया ने कोर्ट में दिया 164 का बयान
#Actor #अभिनेता #NawazuddinSiddiqui #नवाजुद्दीनसिद्दीकी #तलाक़शुदापत्नी #आलियासिद्दीकी #164काबयान #Court
प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तलाक़शुदा पत्नी आलिया सिद्दीकी शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर पहुंची जंहा मुज़फ्फरनगर की पोस्को कोर्ट में आलिया सिद्दीकी के 164 के बयान दर्ज किए गए । आलिया सिद्दीकी भारी पुलिस फोर्स के साथ मुज़फ्फरनगर न्यायालय में पहुंची थी जानकारी के अनुसार आलिया अपने एक करीबी मित्र के साथ मुम्बई से प्लेन द्वरा दिल्ली पहुंची थी जंहा से कार द्वारा वह मुज़फ्फरनगर पहुंची । गौरतलब है कि पिछले 6 माह से आलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है । लॉक डाउन के समय नवाजुद्दीन अपनी माँ की बीमारी के चलते मुम्बई से मुज़फ्फरनगर के बुढाना में स्थित अपने गांव बुढाना आ गए थे और तभी से अपने भाइयों के साथ बुढाना में है अप्रेल माह में आलिया ने बरसोवा पुलिस स्टेशन पर नवाज के भाइयो पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराई थी जिसमे आलिया ने नवाज के भाइयो पर अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकत ओर मोबाइल पर बेटी को पोर्न फिल्म दिखाने का आरोप लगाया था ।