Ghulam Nabi Azad Corona, leader of the opposition and senior Congress leader in Rajya Sabha, has become positive. Azad himself has confirmed this by tweeting. Ghulam Nabi Azad wrote, My corona test has come positive. I am in home quarantine. All those who have come in contact with me during the last few days, also please follow the protocol.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और सीनियर कांग्रेस लीडर गुलाम नबी आजाद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. आजाद ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. गुलाम नबी आजाद ने लिखा, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं होम क्वारंटाइन में हूं. जो लोग भी पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए हैं वो सब भी कृपया प्रोटोकॉल का पालन करें.
#Coronavirus #GhulamNabiAzad #Covid-19