The election movement in Aurangabad is fast, in which all the candidates are claiming their victory. Anand Shankar is the Congress candidate from Aurangabad Assembly. Along with this, he is also the current MLA. They are claiming their victory. Also, they are also telling that what work they have done in their area, on the basis of which people will vote for them.
औरंगाबाद में चुनाव की सरगर्मी तेज है ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. औरंगाबाद विधानसभा से आनंद शंकर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इसके साथ ही वो वर्तमान विधायक भी हैं. वो अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. साथ ही वो ये भी बता रहे हैं कि उन्होंने अपने क्षेत्र में ऐसा क्या काम किया है जिसके आधार पर लोग उन्हें वोट देंगे.
#BiharElection2020 #Aurangabad #CongressMLAAnandShankar