बिजली की आवाजाही से परेशान एक दर्जन से अधिक गांवों के लगभग एक सैकड़ा किसानों ने राठ बिवांर मार्ग पर अमूँद गांव में बने पावर सब स्टेशन के सामने जाम लगा दिया। लगभग तीन घण्टे लगे जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे। आड़ में मौके ओर पहुंचे विभागीय अफसरों ने समस्या के तत्काल निदान का आश्वसन देकर किसानों को शांत कराया।
क्षेत के अमूँद गांव के पावर सब स्टेशन से जुड़े किसानों का आरोप है कि उन्हें सुचारू विद्युत आपूर्ति नही मिल रही है। जिससे किसान परेशान है। पलेवा नही हो पा रहा है। किसानों को रात खेतों में गुजारनी पड़ती है। बिजली की बात जोहते सुबह हो जाती है। लेकिन बिजली नही आती है। पहरा, अमूँद , भैसाय, छिबोली, ऋग्वार, सहित एक दर्जन से अधिक गांव के एक सैकड़ा किसान राठ बिवांर मार्ग पर अमूँद गांव के पावर सब स्टेशन के सामने इकट्ठा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया।
बाद में मौके में मौके पर पहुंचे एसडीओ राठ एसपी मिश्रा ने किसानों को बताया कि पावर स्टेशन से बराबर बिजली आपूर्ति हो रही है। लेकिन लोकल फाल्ट की वजह से आपूर्ति प्रभावित हो रही है। जिसका निदान तत्काल शुरू कर दिया गया है। तथा आज से किसानों को भरपूर बिजली देने का पूरा रयास किया जाएगा। आश्वासन के बाद किसानों का जिसस ठंडा हुआ तब जाकर जाम खोला गया।