रामायण के अंश में जहां श्री राम रावण का युद्ध होता है और अहंकारी रावण को हराकर श्री राम माता सीता को बचाते है के बारे में सभी ने सुना और पढ़ा है । लेकिन श्री राम रावण युद्ध में देवी दुर्गा का साथ रावण को मिला था ना की श्री राम को । श्री राम के खिलाफ मां दुर्गा कवच बनकर रावण को बचा रही थी । वीडियो में जानें कि आखिर ऐसा क्यों था और किस पराक्रम से श्री राम ने माता को अपने पक्ष में किया ।
#ShriRamDurgaPuja #ShriRamKaDurgaPuja #KissaPuran