Sonbhadra News: आज शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ज्वालामुखी मंदिर आज भारी मात्रा में भक्तों द्वारा देवी माँ दर्शन के लिए पहुँच है। इस दौरान भक्त दर्शन मंदिर परिसर में सुबह चार बजे से ही लाइन में लग कर देवी माँ के दर्शन कर रहे है। जिस तरीके से कोरोना काल को लेकर सरकार ने अनलॉक 5 के दौरान मंदिरों को खोलने की अनुमति दे दी है। ऐसे में लोग मंदिर में बिना मास्क लागये नजर आ रहे है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा को लेकर पुलीस भी मौजूद रही।
मंदिर में दर्शन करने आये दर्शनार्थियों द्वारा बताया गया कि मातारानी के दरवार में आये है ऐसे में कोरोना वायरस उनका कुछ नही बिगड़ सकता और मातारानी स्वास्थ्य रखेंगी उन्हें। इस दौरान हिंदी खबर से मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे लोगो द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का विशेष ख्याल रखना चाहिए और नोज मास्क समेत सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए पर भीड़ की वजह से सामाजिक दूरी सम्भव नही हो पा रही है।
मंदिर के प्रधान पुजारी स्मृति मिश्रा द्वारा बताए गए थे ज्वालामुखी मंदिर यह बहुत पुराना प्राचीन मंदिर है और सोनभद्र 5 राज्यों से धीरा होने के कारण यहां काफी दूरदराज से भी भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं अब तो मैं ज्वालामुखी मां को लेकर काफी आस्था है जिसके कारण नवरात्रि के पहले दिन भारी मात्रा में भक्तों की भीड़ है।