JAIPUR अनलॉक 5 को लेकर भी गाइडलाइन जारी हो चुकी है। अब सिनेमाहॉल भी खुल सकेंगे, लेकिन अनलॉक के चरण बढ़ने के साथ कोरोना के मरीज भी राज्य में बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के तीन बड़े जिले इस महामारी से बेहाल हैं। हालांकि सभी राज्यों में ही हर दिन मरीज बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन जयपुर, जोधपुर और बीकानेर, तीन ऐसे जिले हैं, जहां से हर दिन सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इन तीन जिलों से ही हर दिन 850 से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इससे इन जिलों के निवासियों में संक्रमण का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।
इस सप्ताह यह रहा 3 जिलों का हाल
इस सप्ताह की ही बात करें तो सबसे ज्यादा मरीज राजधानी जयपुर से मिलने का सिलसिला जारी है। यहां शुक्रवार को ही 394 नए मरीज मिले हैं। वहीं यहां 11 अक्टूबर को 389, 12 अक्टूबर को 396, 13 अक्टूबर को 397, 14 अक्टूबर को 387 और 15 अक्टूबर को 396 नए मरीज मिले। वहीं जोधपुर की बात करें तो यहां 11 अक्टूबर को 303 तो बीकानेर में 346 नए मरीज मिले। 12 अक्टूबर को जोधपुर में 331 और बीकानेर में 353, 13 अक्टूबर को जोधपुर और बीकानेर दोनों में 218—218 कोरोना पॉजिटिव दर्ज हुए। वहीं 14 अक्टूबर को जोधपुर में 271 तो बीकानेर में 293, 15 अक्टूबर को जोधपुर में 313 तो बीकानेर में 298 नए मरीज मिले। शुक्रवार को जोधपुर में 302 और बीकानेर में 265 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं। यह बाकी जिलों में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है।
राज्य का हाल यह
राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 69 हजार 289 हो चुकी है। हालांकि एक्टिव केस की संख्या इस तुलना में 21381 है। लेकिन यह एक्टिव केस भी सितंबर महीने की तुलना में 7 हजार तक बढ़ चुके हैं। एक्टिव केस बढ़ने से ही हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। अब तक राज्य में रिकवरी की बात करें तो 1 लाख 46 हजार 185 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 1723 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। जांच की बात करें तो राज्य में हर दिन 25 से 30 हजार जांच हो रही हैं, जबकि दावे 45 हजार हर दिन तक के थे। अब तक 34 लाख 56 हजार 29 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।